देखभाल
“हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे। इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि-
वह बड़ा/बड़ी होकर भी देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है?
सलमा बहुत छोटी थी जब उसके पिता भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा बैठे थे। सलमा की मां ने शुरू से ही काफी दुख उठाए थे। एक तो सिर से पति का साया उठ चुका था, ऊपर से बेटी की बीमारी की चिंता उन्हें खाए जा रही थी। ऐसे में सलमा को हमेशा अपनी मां की काफी चिंता रहती थी और वह अपनी मां से हमेशा कहती थीं कि चिंता करने की जरूरत नहीं। वह बड़ी होकर खुद उनका ख्याल रखेगी।